अररिया, नवम्बर 29 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के कई सरकारी खरीद केन्द्रों में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरु नही हुई है। फलस्वरूप गेंहू व मक्का सहित रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को औने पौने दामों मे धान बेचना पड़ रहा है। इस समय खुली बाजार में धान 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल धान बिक रहा है जबकि सरकार द्वारा धान खरीद का रेट 2369 रुपये निर्धारित किया गया है। पैक्स व व्यापार मंडल में अद्यतन धान खरीद शुरु नही हुई है जहां नमी के नाम पर किसानों का शोषण होता है तथा रुपये के भुगतान मे भी समय लगता है। किसानो के सिर पर बुआई का मौसम सवार है ऐसे मे किसान करें तो क्या करें? सरकारी धान खरीद के मामले में सिकटी बीसीओ अभिराम सिंह ने बताया कि प्रखंड के तीन पैक्सों व एक व्यापार मंडल में धान खरीद का निर्देश दिया गया है जहां कुचहा,खोरागाछ...