दुमका, दिसम्बर 3 -- रानेश्वर। दिसंबर महीना से किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी की बात कही जा रही थी। लेकिन दिसंबर महीना प्रारंभ होने के बाबजूद अब तक किसानों से धान क्रय को लेकर कोई पहल नहीं किया गया है। जो किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। इसके पूर्व लैम्पस के माध्यम से सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदारी की गई थी। लेकिन समय पर धान क्रय की समर्थम मूल्य किसानों को प्राप्त नहीं होने के कारण किसान लैम्पस के माध्यम से धान अधिप्राप्ति को लेकर रुचि नहीं ले रहे थे। किसान तुरंत धान की सरकारी समर्थन मूल्य भुगतान की मांग किया है । साथ ही धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया सरल करने की भी मांग किया है। इधर लैम्पस कार्यालय में किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर कोई पहल प्रारंभ नहीं कि गई है। किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति क...