मेरठ, जुलाई 12 -- उत्सव मंडप मवाना में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक ने जिले में किसानों के सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों एवं ग्राहकों ने हिस्सा लिया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व कृषि विशेषज्ञों द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में किसानों से सीधे संवाद कर उन्हें बैंक की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण, कृषि यंत्र ऋण, तथा सरकारी सब्सिडी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से पीएनबी मेरठ द्वारा कृषि क्षेत्र से संबंधित 58 करोड़ के 326 ऋण आवेदन प्राप्त किए। अंचल प्रमुख कुलदीप सिंह राणा कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है। अवसर पर अखिल कुमार कौश...