गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डुमरिया-डंडा रोड पर पहले से अधिग्रहित सरकारी सड़क की भूमि पर दोबारा अतिक्रमण की जानकारी मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए अनुमंडल प्रशासन से विधिसम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की है। पथ प्रमंडल गढ़वा के कार्यपालक अभियंता द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि डुमरिया में सड़क पर अतिक्रमण कर पक्का स्थायी संरचना का दोबारा निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। यह वही भूमि है जिसके रैयत को अधिग्रहण के एवज में भुगतान पूर्व में जिला भू-अर्जन कार्यालय से किया गया है। 12 सितंबर 2024 को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया भी जा चुका था। कार्यपालक अभियंता ने पत्र के साथ तस्वीरें संलग्न कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रतिलिपि जिला स्तरीय पदाधिकारी व पु...