बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में छात्रों के बीच ऊर्जा संरक्षण थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता करायी जाएगी। बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने सभी डीईओ को पत्र भेजकर 25 अक्टूबर तक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता कराने का आदेश दिया है। इसमें छात्रों की दो टीमें बनाकर प्रतियोगिता करायी जाएगी। पांचवीं, छठी व सातवीं के छात्रों को ग्रुप 'ए तो आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षाओं के छात्रों के ग्रुप 'बी बनाकर प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता की सफलता के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...