साहिबगंज, नवम्बर 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। संविधान दिवस के मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में हेड क्लर्क भगवान राय, थाना परिसर में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, मॉडल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजीत सिंह, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिरसा मुंडा टाउन हॉल में विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में बुधवार को सभी पदाधिकारीयों ,कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाया गया। मौके पर थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने संविधान की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया बताया कि इस दिन को कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। ...