लखीमपुरखीरी, जून 23 -- पूर्व मंत्री वंशीधर राज की जयंती पर आयोजित पासी स्वाभिमान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में देकर आरक्षण छीन रही है। सरकारी नौकरियां हमारे समाज को नहीं मिल रही हैं। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से जातीय जनगणना पर नजर बनाए रखने को भी कहा। लखीमपुर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने सबसे पहले बंशीधर राज की जन्म जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के अधिकारों का हनन हो रहा है। हमें जरूरत है संगठित रहने की। उन्होंने कहा कि इस समय धान की रोपाई का समय है बिजली की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी धरने पर हैं। सरकार किस...