कोडरमा, नवम्बर 1 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के नईटांड पंचायत में शुक्रवार को उपायुक्त ऋतुराज एवं उप विकास आयुक्त रवि जैन ने विभिन्न सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय नईटांड का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मिड-डे मील संचालन तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता की जांच की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और पोषण से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ समय पर प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुँचना चाहिए। अधिकारियों ने पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य, पोषण, श...