अंबेडकर नगर, जून 12 -- अम्बेडकरनगर। निजी चिकित्सालय सरकारी संरक्षण में जिले के लोगों को लूट रहे हैं। जिस बीमारी का इलाज उनसे संभव नहीं है उन मरीजों को भी तब तक रोके रहते हैं जब तक उनसे दो लाख खर्च न करा लें। फिर कहते हैं कि लखनऊ ले जाओ। तब तक मरीज तीमारदार रुपए से टूट जाते हैं और बीमारी मरीज की जान ले लेती है। सामाजिक न्याय प्रहरी ने सीएमओ से इस प्रकार के निजी चिकित्सालयों पर अंकुश लगाने की मांग किया है। संगठन के प्रदेश संयोजक बालमुकुंद धुरिया ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन सिद्धार्थ से मिलकर पत्रक दिया और कार्रवाई की मांग की ताकि जनता को न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...