रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। रांची के धुर्वा शालीमार बाजार के पास बीच सड़क पर लगे रेलिंग तोड़ने के मामले में वाहन चालक अभिनव कुमार के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। धुर्वा थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बीच सड़क पर लगे सरकारी रेलिंग को क्षतिग्रस्त किया। इससे सरकार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...