प्रयागराज, जुलाई 1 -- करछना के भड़ेवरा बाजार में बवाल के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। अब तक 85 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं सरकारी संपत्तियों के नुकसान का आकलन भी शुरू कर दिया गया है। उपद्रवियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों और अन्य सामानों को क्षति पहुंचाई थी। पुलिस ने नुकसान की भरपाई आरोपियों से ही करने के संकेत दिए हैं। पुलिस के अनुसार, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को बीते रविवार को कौशाम्बी और करछना के इसौटा में जाने से रोके जाने पर उपद्रवियों ने भड़ेवरा बाजार में जमकर बवाल किया था। पथराव व आगजनी में तीन पुलिसकर्मी समेत कई राहगीर घायल हुए थे। पुलिस अब तक भीम आर्मी के करछना तहसील अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ सोनू और उपाध्यक्ष प्रतीक देव वर्मन समेत 85 लोगों को गिरफ्...