बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केंद्र सरकार सरकारी संपति को औने-पौने भाव में कॉर्पोरेट घराने को बेच रही है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि सरकार ने पावर प्लांट के नाम पर भागलपुर में 1050 एकड़ जमीन सालाना एक रुपए की दर से गौतम अडानी को बेच दिया। अन्य राज्यों में भी यही हाल है। इसके विरोध में युवाओं को गोलबंद होना होगा। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा व एआईवाईएफ के जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को कार्यानंद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में स्थानीय योग्य युवाओं को नियुक्ति में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। अब बहाली की प्रक्रिया को केंद्र सरकार ने केंद्रीकृत कर दिया है। पहले स्थानीय स्तर ...