हापुड़, जून 13 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी से फोन पर बात करने का विरोध किया तो आरोपी ने किशोरी के साथ गांव के सरकारी शौचालय में दुष्कर्म का प्रयास किया। वहीं, शिकायत करने पर आरोपियों ने मारपीट की। पीडि़ता की मां ने थाने में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी से गांव में रहने वाला शिवम बात करता है। 10 जून को इस बात का विरोध किया तो आरोपी शिवम दोपहर में बेटी को जबरन गांव के सार्वजनिक शौचालय में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जैसे तैसे कर किशोरी वहां से शोर मचाते हुए भाग आई और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीडि़ता का भाई और उसका पिता आरोपी शिवम के परिजनों से शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी शिवम, नरेदं्र, शेखर, विपिन ने घर में घुसकर जमकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर...