सराईकेला, दिसम्बर 20 -- राजनगर थाना क्षेत्र के राजकीय कृत मध्य विद्यालय बरेही के प्रतिनियुक्ति शिक्षक रविंद्र नाथ टुडू को गांव के एक मनचले सुमित प्रधान उर्फ छोटू (28) ने स्कूल जा कर शिक्षक पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी दी। स्कूल में कुल 179 छात्र छात्राएं पठान पठान करते है तथा 1 शिक्षक 2 शिक्षिका है। जो स्कूल के भय का माहौल है। शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्धबसिक परीक्षा का प्रथम पाली समाप्त होकर दूसरी पाली की पेपर छात्रों को दी जा रही थी कि अचानक सुमित प्रधान स्कूल आये ओर जाती सूचक गाली गलौज करते हुए किसी नुकीले चीज से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद हल्ला सुनकर ग्रमीण स्कूल पहुंच कर सुमित प्रधान को धर दबोचा ओर राजनगर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में ग्रामीणों ने शिक्षक को राजनगर समुदाय स्वास्थ्य केंद्...