गोपालगंज, नवम्बर 7 -- भोरे। एक संवाददाता एक पार्टी विशेष का प्रचार करने के आरोप में साहू जैन हाई स्कूल के शिक्षक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी सीओ अनुभव राय ने दर्ज कराई है। बताया जाता है कि प्रखंड के सकतौली गांव निवासी रमेश प्रसाद सिंह साहू जैन हाई स्कूल में शिक्षक हैं। उनपर आरोप है कि वह शिक्षक होने के बावजूद एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के लिए सक्रिय प्रचार कर रहे थे, जो आचार संहिता के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...