कोडरमा, नवम्बर 29 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा मीडिल स्कूल चंदवारा में सहायक शिक्षक(पारा शिक्षक) के रूप में कार्यरत मनोज राणा का चयन सरकारी शिक्षक के पद पर हुआ है। रांची में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि यह उनके कठिन प्रयास, लगन व संघर्षो का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2007 से आदर्श मीडिल स्कूल चंदवारा में कार्यरत हैं। वर्ष 2011 में भी वे सहायक शिक्षक परीक्षा में सफल हुए थे, मगर उच्च न्यायालय द्वारा पूरी नियुक्ति प्रक्रिया हीं खारिज हो गया। उसके बाद से वे लगातार नियुक्ति के लिए प्रयासरत थे और अंत: में 2025 में सहायक आचार्य पद के लिए चयनित हुए। शिक्षक पद पर उनके चयन से अन्य कई शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...