धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरकारी स्कूलों में नामांकन के बाद भी विद्यालय नहीं आनेवाले बच्चों का सर्वे किया जाएगा। गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर हाउस होल्ड सर्वे से संबंधित जानकारी दी गई। धनबाद कार्यालय के एपीओ व एडीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। हाउसहोल्ड सर्वे की तैयारी से संबंधित निर्देश जिलों को दिया गया। सर्वे सरकारी स्कूलों के शिक्षक करेंगे। शिक्षकों को मोहल्ले, टोला व अन्य पोषक क्षेत्रों से टैग किया जाएगा। हेडमास्टरों को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से डेटा को डहर पोर्टल पर अपलोड करना है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद जल्द ही जिला कार्यालय की ओर से प्रखंड व स्कूलों को निर्देश जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...