प्रयागराज, नवम्बर 8 -- मामला अंदावा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सरकारी टीचर जय सिंह यादव और उनकी पत्नी संगीता यादव पर 73 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का इल्जाम लगा है। नवाबगंज के रहने वाले सत्यम द्विवेदी ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि इस टीचर और उसकी पत्नी ने उनसे 'इन्वेस्टमेंट' के नाम पर कैश और ऑनलाइन, दोनों तरह से लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। अब हिसाब लगाने पर यह रकम 73 लाख रुपये बैठती है। जब सत्यम ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपी दंपति धमकी पर उतर आए। उन्होंने पीड़ित को बलात्कार या हत्या जैसे झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मार देने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि यह सरकारी टीचर अपनी नौकरी का रौब दिखाकर पहले भी कई और लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है। फिलहाल, पुलिस ने इस दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और माम...