गिरडीह, सितम्बर 10 -- गांडेय/ताराटांड़। गांडेय के ताराटांड़ पंचायत के ताराटांड़ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर सरकारी शराब दुकान का स्थान बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि गांडेय विधायक, उत्पाद अधीक्षक गिरिडीह, गांडेय बीडीओ, गांडेय सीओ को भी दी है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ पंचायत भवन के समीप एक होटल के बगल में सरकारी शराब दुकान खुली है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह शराब दुकान खुलने वाली है, वह जगह मुख्य सड़क से महज बीस फीट की की दूरी पर स्थित है। जिसके 100 मीटर की दूरी पर ताराटांड़ पंचायत सचिवालय, 50 मीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं बच्चों का बेसिक स्कूल तथा सरकारी शराब दुकान से 250 मीटर की दूरी पर प्लस टु उच्च विद्यालय ताराटांड़ अवस्थित ...