हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- चौपारण, प्रतिनिधि। पाण्डेयबारा स्थित सरकारी शराब दुकान में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 2 लाख रुपये नकद और 4800 रुपये मूल्य की 12 बोतल शराब लेकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। दुकान संचालक विक्रम सिंह, औरंगाबाद, बिहार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात 11 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर मैनेजर और कर्मी अपने कमरे में चले गए थे। सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा, तो इसकी सूचना कर्मियों को दी गई। दुकान खोलने पर काउंटर से लगभग 2 लाख रुपये नगद और 12 बोतल शराब गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अज्ञात चोरों ने रात करीब 1 बजे दुकान में सेंध लगाई। फुटेज में साफ दिखता है कि दो चोर रुमाल से चेहरा बांधकर दुक...