धनबाद, जुलाई 15 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला स्थित सरकारी शराब की दुकान का ऑडिट करने के दौरान 70 हजार रुपये कम पाये गए। सोमवार को ऑडिट करने के लिए उत्पाद विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार पहुंचे थे। अधिकारी ने ऑडिट के दौरान 70 हजार रुपए कम मिलने पर दुकान पर मौजूद कर्मियों को बुलाकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यह सरकारी रुपए हैं। हर हाल में जमा करना होगा। तभी दुकान के पूर्व कर्मियों ने किसी तरह पैसे का जुगाड़ कर भरपाई की। तब जाकर मामला शांत हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...