बोकारो, जुलाई 13 -- उत्पाद विभाग कार्यालय कैंप दो के बाहर शनिवार को शराब दुकानों की बकाया राशि व ब्लैकलिस्ट कर कार्रवाई करने को लेकर शराब दुकान में काम करनेवाले कर्मी ने विरोध प्रदर्शन किया। इनका आरोप था कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिले की कई शराब दुकानों की सरकारी राजस्व राशि जमा नहीं की गई थी। इससे सरकार को भारी आर्थिक क्षति हुई है। ऐसे सभी दुकानों के स्टाफ को तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है। श्री सिंह ने कहा विभाग का स्पष्ट संकल्प है कि जहां भी बकाया राशि होगी, वहां जिम्मेदार कर्मियों को ब्लैकलिस्ट कर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि कई दुकानों पर एफआईआर दर्ज है. पेनल्टी भी लंबित है। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर निर्णय लिया गया है। आश्वासन दिया कि...