पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता की घोषणा होते ही नगर निगम ने तीन दिवसीय बैनर पोस्टर हटाओ अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए एक तरफ जहां बड़े पैमाने पर नगर निगम कर्मियों को लगाया गया है। वहीं नगर आयुक्त कुमार मंगलम के निर्देश पर सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन ने 46 वार्डों में अभियान तेज कर दिया गया है। बैनर-पोस्टर हटाओ अभियान पिछले दो दिनों से चल रहा है और गुरुवार तक चलेगा। नगर निगम ने इसके लिए कम से कम 30 लोगों की टीम तैयार की है। जिसमें अधिकारी और कर्मचारी के साथ सभी इंजीनियर और निगम के बिजली कर्मी एवं मिस्त्री को भी लगाया गया है। बैनर पोस्टर हटाने को लेकर नगर निगम कड़े तेवर हैं। मालूम हो कि शहर में बड़े पैमाने पर नेताओं के पोस्टर- बैनर, होर्डिंग्स लगे हुए थे। इनमें सर्वाधिक बैनर पोस्टर ...