सीवान, मार्च 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त प्रारंम्भिक स्कूलों में अध्यनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 10 मार्च सोमवार से शुरू हो रही है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से अपराहृन 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली अपराहृन एक बजे से 3 बजे तक चलेगी। 10 से 12 मार्च तक आयोजित परीक्षा के बाद होली की छुट्टी होने पर परीक्षा पुन: 17 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान क्लास रूम में दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम दो फीट की दूरी रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को पेंसिल, रबड़, कटर, कलम, ज्यामितीय बॉक्स, कार्ड बोर्ड साथ रखने को कहा गया है। शैक्षणिक रूप से कमजोर छात्रों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में...