घाटशिला, जनवरी 29 -- जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की कुलडीहा पंचायत में माफिया सक्रिय हैं। वे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध खनन जारी है। मिट्टी और मुरूम का खनन कर आसपास के क्षेत्रों में रोजाना 100 ट्रैक्टर मिट्टी बेची जा रही है। इसको लेकर कई बार खनन विभाग में शिकायत की गई है। बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है। इस कारण अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर खनन सरकारी जमीन पर हो रही है, जहां सरकारी बोर्ड भी लगाया गया है। कई बार सीओ कार्यालय में भी इसकी शिकायत हुई है। अधिकतर ट्रैक्टर आसपास के लोगों का ही रहता है। साथ ही बिना नंबर के ट्रैक्टर में भी खनन का कारोबार अवैध रूप से किया जा रहा है। जिससे सरकार को काफी राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। जानकारी हो कि कुलडीहा पंचायत अवैध कारोबार ...