पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि अत्यधिक पड़ रही कनकनी के कारण उपायुक्त के आदेश पर नौ व 10 जनवरी को सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में वर्ग नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित रहेगी। शिक्षक स्कूल में जाकर गैर शैक्षणिक कार्य करेंगें। हालांकि यह सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार के सुबह करीब आठ बजे शिक्षकों के ग्रुप में भेजा गया। परंतु निजी स्कूलों के बच्चे सात बजे तक अपने स्कूल बस से स्कूल पहुंच चुके थे। हालांकि सरकारी स्कूल में सूचना समय पर मिल जाने के कारण शिक्षकों ने व्हाटसअप के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध करा दिया। इस कारण सरकारी स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं आएं। वहीं निजी स्कूलों में सूचना मिलने पर बच्चों को दोपहर सवा 12 बजे ही स्कूल में छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्त...