बोकारो, अक्टूबर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में ऊर्जा संरक्षण पर आधारित स्कूल व राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय जगरूकता अभियान के दौरान स्कूल में पढ़ाई करने वाले पांचवी कक्षा से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ऊर्जा संरक्षण पर स्कूल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के सगृह ए में पांचवी से सातवीं कक्षा व ग्रुप बी में आठवीं से 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए राज्य अन्तर्गत संचालित यू-डायस प्राप्त सरकारी, निजी विद्यालय व नेतरहाट विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया इसके लिए एपीओ को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। जिसमें 18 अक्टूबर त...