बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयुष योग प्रशिक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि योग शिक्षा छात्र-छात्राओं में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन स्थापित करने में सहायक होगी। योग न केवल स्वास्थ्य संरक्षण का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, ध्यान और सकारात्मक सोच को भी विकसित करता है। सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी योग शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस लिए शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन समिति मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने आयुष विभाग व शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर आयुष विभाग के अध...