बहराइच, जून 5 -- जिला पर्यावरण समित की बैठक में सदस्य ने की समीक्षा बहराइच,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, प्रधान न्यायपीठ नई दिल्ली के सदस्य/न्यायाधीश डॉ. अफरोज अहमद ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बायोमेडिकल वेस्ट संग वाटर रिचार्ज जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कड़ाई से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सदस्य ने कहा कि भूगर्भीय जल के स्तर को बनाये रखने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। सरकारी व गैर सरकारी परिसर व भवनों में रिचार्ज सिस्टम को जनरेट करना होगा। डॉ. अहमद ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण मात्र सरकारी प्रयासों से नहीं किया जा सकता है इसके लिए आमजन की सहभागिता बहुत आवश्यक है। प्राकृतिक संसाधनों को अनाधिकृत अवैध कब्ज़ों से मुक्त करने का सुझाव दिया। ...