गिरडीह, फरवरी 26 -- शाहिद इमाम, गिरिडीह। अगर आप किफायती और नि:शुल्क इलाज के लिए सदर अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल चैताडीह जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। यहां आने पर डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के कर्मी से पहले बिचौलिए घेर लेंगे और आपको बहला-फुसला कर निजी अस्पताल पहुंचा देंगे, जहां मरीज और उनके परिजन जाने को बेबस होते हैं, इसकी वजह है निजी अस्पतालों में इनसे मोटी रकम वसूली जाती है। इस अस्पताल में एकमात्र डिलीवरी के मरीज ही आते हैं। जिसके दोहन करने में बिचौलिए के साथ अस्पताल के कर्मियों की भी भूमिका रहती है। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में कैमरे से निगरानी का दावा जिला स्वास्थ्य प्रशासन तो करती है और बिचौलिए इसी अस्पताल से डिलीवरी के लिए मरीजों को निजी अस्पताल पहुंचा देते है। बिचौलिए की डॉक्टरों से भी साठगांठ इस अस्पताल के मुख्य गेट से...