सासाराम, नवम्बर 15 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बाल दिवस को लेकर अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न प्रखंडों के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को किये गये। बताया जाता है कि 14 नवंबर को बाल दिवस था। लेकिन मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में एक दिन बाद शनिवार को सभी संस्थानों में बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए विशेष बाल भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इसके पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि बच्चे ...