पलामू, फरवरी 4 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत आत्मिक आनंद की असीम अनुभूति के आध्यात्मिक पर्व बसंत पंचमी पर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से किया जा रहा है। कई जगहों पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया। पूजा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो उठा है। विश्रामपुर नगर परिषद के रेहला शहर के संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल में बड़ा ही आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है। ज्ञान निकेतन में भी विशेष आयोजन किया गया था। रेहला ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल में भी धूमधाम से मां की पूजा अर्चना की गई। विश्रामपुर के मॉडर्न संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल, भंडार माउंट टेरा पब्लिक स्कूल में भी आकषर्क सजावट व बच्च...