हाजीपुर, जून 9 -- राजापाकर । सं.सू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक वायरल वीडियो में पदस्थापित एएनएम प्रमिला कुमारी को सेवानिवृत्त आरसीएच कर्मी वीरेंद्र राय को एक लिफाफे में टीके का वायल सौंपते हुए देखा गया है। यह वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सरकारी वैक्सीन को एक सेवानिवृत्त कर्मी को निजी रूप से सौंपा जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है। आरोप है कि वीरेंद्र राय, जो कुछ दिन पहले तक आरसीएच कार्यक्रम के तहत पूर्व में सीएचसी राजापाकर में कार्यरत थे, अब निजी अस्पताल में बच्चों को टीका लगाकर 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। इस पूरे मामले के संबंध में जब स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. एसपी उपाध्याय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान ...