फतेहपुर, जून 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। तालाबी, पशुचर, मरघट, चकरोडों की जमीनों को काटकर कुछ बीघा भूमि का मालिक ने कई बीघे जमीन बना ली है। पिछले दो वर्षो से शिकायतों पर मात्र आश्वासन से नाराज पीड़ित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। यह भी कहा कि यदि इस बार कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर शिकायत की जाएगी। फतेहपुर शाह के दहेली गांव निवासी कंधई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज बताया कि गांव के ही दबंगों द्वारा सरकारी पशुचर तालाबी व मरघट, चकरोडो की जमीने काटकर अपनी भूमि बना लिया गया। बताया कि चक न्यामततुल्ला में ढ़ाई सौ मीटर का चाकरोड़ तोड़ लिया, पशुचर, तालाब के गाटा संख्या में कब्जा करके वर्षो से बुआई जुताई की जा रही है। साथ ही सरकारी टयूबबेल की पांच सौ मीटर नाली तोड़कर ईट तक उखाड़कर ले गए। जिसको लेकर तहसील समा...