उरई, नवम्बर 4 -- उरई। जनपद के 55 सरकारी विभाग जल संस्थान को चपत लगा रहे हैं। जल संस्थान के आंकड़ों के अनुसार 10 करोड़ 117672 रुपये बकाया है। इसमें छोटे-बड़े सभी सरकारी विभाग हैं। जल संस्थान की ओर से कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन विभागों ने अभी तक बिल अदा नहीं किया है। अवर अभियंता सोम प्रकाश ने बताया अगर इन विभागों द्वारा वसूली नहीं हुई तो उनके खिलाफ आरसी काटने की तैयारी जल संस्थान करेगा। क्योंकि सरकार द्वारा छूट न होने से मजबूरी में जल संस्थान को यह कदम उठाना पड़ रहा है। उरई शहर में सबसे ज्यादा पानी का बिल बकाया है। इसमें सबसे ज्यादा सरकारी विभाग हैं। इन विभागों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन विभाग की ओर से जवाब न आने पर इन विभागों के खिलाफ जल्द आरसी की करवाई होगी। वहीं कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जाएगा। क्योंकि छोटे बड़े...