लखनऊ, मार्च 6 -- सरकारी विभागों में ठेका दिलाने के नाम पर जालसाज ने विनीत खंड-चार गोमतीनगर में रहने वाले अमित कुमार मिश्रा से 4.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर बिजनौर थाने की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक अमित मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि आरोपित विवेक कुमार मिश्रा से उनकी मुलाकात दो साल पहले बिजनौर रजिस्ट्री आफिस में हुई थी। उसने बताया था कि वह विशेष खंड एक में रहता है। बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई। उसने कई मंत्रियों और शासन में ऊंची पहुंच का हवाला दिया। सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने की बात कही। टेंडर दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये ठग लिए, लेकिन काम नहीं हुआ। टेंडर न मिलने पर विरोध कर रुपयों की मांग की तो वह धमकाने लगा। इसके बाद उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिय...