रुद्रपुर, जून 30 -- खटीमा। सरकारी विभागों पर भारी भरकम गृहकर की वसूली को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। डीएम को भेजे पत्र में पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा है कि वर्तमान में पालिका की 51 लाख 69 हजार 460 रुपये की वसूली बकाया है। जिसमें 25 सरकारी विभागों से 51.69 लाख रुपये बकाया वसूलवाने का अनुरोध किया है। यह भी कहा है कि कई बार इन विभागों को नोटिस जारी किया जा चुका है। जवाब में विभागों द्वारा बजट न होने की बात कर भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पालिका के हित में उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...