पीलीभीत, जून 24 -- तबादला सीजन होने के बावजूद विकास भवन कैंपस के सरकारी कार्यालयों में कई विभागाध्यक्षों की कुर्सी खाली पड़ी है, जिन पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। एक दूसरे अफसर के पास अतिरिक्त प्रभार है। इससे सरकारी कामकाज को रफ्तार नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र, बीएसए अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक आयुक्त आत्मदेव शर्मा समेत अधिकारियों के तबादले किए गए। सिर्फ डीआईओएस पद पर राजीव कुमार ने अविलंब चार्ज ग्रहण किया। अभी भी जिला प्रोबेशन अधिकारी, उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त, बीएसए पद पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। तबादला सीजन से पहले डीसी मनरेगा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पद काफी समय से खाली पड़े...