प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा के सरकारी विभागों के मुखिया ही परिवहन विभाग को हर महीने लाखों रुपये के राजस्व की चपत लगा रहे हैं। अफसरों ने शासन के मानक को दरकिनार कर विभाग में अपने चहेतों के प्राइवेट पंजीकरण वाले वाहन अटैच कर उनके कॉमर्शियल काम ले रहे हैं। अफसर अपने निजी स्वार्थ के चक्कर में सरकारी राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। खास बात यह कि परिवहन विभाग की ओर से कई बार पत्र लिखकर अटैच किए गए वाहनों का विभागवार विवरण मांगा जा चुका है लेकिन विभाग प्रमुख इसकी अनदेखी कर रहे हैं। जिले के अधिकतर विभागों में फील्ड का काम करने के लिए वाहन अटैच किए गए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से वाहन की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं से आवेदन मांगा जाता है। सबसे कम कीमत पर वाहन मुहैया कराने वाली संस्था से वाहन लेकर विभाग अटैच करते हैं और इ...