भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के कई सरकारी विभागों में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। अधिकांश कार्यालयों में न तो अग्निशमन यंत्र दिखाई देते हैं और न ही आग लगने की स्थिति में निकलने के लिए उचित रास्ते या फायर एग्जिट। अग्निशमन विभाग की मानें तो इसको लेकर कई बार अधिकारियों और पदाधिकारियों का ध्यान अग्नि सुरक्षा को लेकर आकर्षित कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सरकारी विभागों में अग्नि सुरक्षा के मानकों के उल्लंघन का खुलासा जिला अग्निशमन विभाग की ओर से विगत कुछ दिनों में किये गये फायर ऑडिट में हुआ है। कुछ महीने पहले नगर निगम परिसर, सरकारी बस स्टैंड आदि जगहों में आग लगने की घटना के बाद अग्नि सुरक्षा की कमी खुलकर सामने आयी थी। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकारी विभागों में अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन न क...