रामपुर, फरवरी 13 -- रामपुर। जिले में विद्युत विभाग आम घरेलू उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूली को विभिन्न तरीके अपनाता है तो वहीं सरकारी महकमों पर बिजली विभाग का 38.36 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें सबसे बड़े बकाएदारों में शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हैं। जनपद में बिलजी विभाग द्वारा बकाया बिल भुगतान के लिए चलाए जा रहे वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिले में हजारों उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए करोड़ों रूपये का बकाया बिल जमा किया है। बकाया बिल जमा न होने पर विभाग ने कनेक्शन कांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्युत विभाग घरेलू बकाएदारों से वसूली को लेकर सख्ती दिखा रहा है । पूरे जिले में आये दिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। सख्ती ऐसी कि आम उपभोक्ताओं के तार को पोल से तुरंत काट दिया जाता है। साथ ही विरोध करने प...