गुड़गांव, जून 3 -- सोहना, संवाददाता। नगरपरिषद ने सरकारी विभागों से बकाया संपत्ति कर की वसूली करने की कवायद शुरु कर दी है। परिषद ने संपत्ति कर की वसूली के लिए सरकारी विभागों को जल्द से जल्द करने के लिए नोटिस देने शुरु कर दिए हैं। नगरपरिषद का सरकारी विभागों पर वर्षों से संपत्ति कर बकाया है। ऐसे विभागों में पंचायत विभाग, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग आदि शामिल हैं। ऐसे भी सरकारी विभाग है जिन्होंने नगर परिषद को बकाया संपत्ति का वर्षों से भुगतान नहीं किया है। परिषद ने ऐसे सरकारी विभागों को चिन्हित करके लिखित नोटिस देने की कवायद शुरु कर दी हैं। ताकि प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली की जा सके। इसके अलावा परिषद ने निजी मकान, दुकान मालिकों को भी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के नोटिस देने शुरू कर दिया है। परिषद के कर्मचारी सरक...