धनबाद, मई 12 -- सरकारी विभागों को भी टॉउन हॉल में कार्यक्रम करने पर किराया देना होगा। जेनरेटर, बिजली, बिल तथा पानी के मद में भी शुल्क का भुगतान करना होगा। जिला परिषद बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसका कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। सरकारी विभागों की ओर से आए दिन जिला परिषद के टाउन हॉल का उपयोग किया जाता है। जिला परिषद का कहना है कि सरकारी विभाग न्यू टाउन हॉल का उपयोग तो करते हैं लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया जाता है। बैठक तथा अन्य आयोजन होंते हैं जिला परिषद के टाउन हॉल में सरकारी विभागों की ओर से बैठक, सेमिनार कार्यशाला तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन अक्सर होता है। ऐसे कार्यक्रमों में जिला परिषद की ओर से सभी सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें बिजली, पानी के साथ-साथ जेनरेटर की सुविधा भी शामिल है। जिला परिषद के मिली जानकारी के अनुसार...