चित्रकूट, नवम्बर 15 -- अपनी जनता पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को संविधान सम्मान जनहित हुंकार यात्रा लेकर पहुंचे। कस्बे में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने मंच से भाजपा सरकार पर जोरदार हमले बोले। कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी, गरीबी, गुंडाराज, महंगाई बढ़ रही है। किसान समस्याओं के साथ ही स्कूलों को बंद किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सरकारी विभागों को भी कौडियों के भाव अपने चहेतों को बेच रही है। देश के सभी बंदरगाह, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलआईसी जैसी संस्था सरकार चहेते उद्योगपतियों के हवाले कर चुकी है। जिससे देश के नौजवानों को बड़ी हताशा व निराशा हो रही है। नौजवानों को सरकारी विभागों में नौकरी की उम्मीदें थी। लेकिन सरकार सरकारी विभाग एक-एक क...