बरेली, अगस्त 14 -- आर्मी इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने सरकारी और गैरसरकारी विभागों, अधिकारियों की फर्जी मोहर, फिंगर प्रिंट क्लोन बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने उसे इंद्रा मार्केट के पास से पकड़ा। उसके पास से सरकारी संस्थानों की 10 फर्जी मोहर समेत कुल 34 मोहर बरामद की गई। पुलिस ने उसके घर छापा मारा तो 200 से अधिक निर्मित और अद्र्धनिर्मित मोहरें, फिंगर प्रिंट क्लोन बनाने का सामान बरामद हुआ। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अमानुद्दीन कोतवाली के नैनीताल रोड का रहने वाला है। आर्मी इंटेलीजेंस को फर्जी मोहर की जानकारी मिली थी और तभी से उसकी पड़ताल की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की। उसने बताया कि जब भी उसके पास कोई मोहर बनवाने आता था, उसके नाम से ए...