बोकारो, अक्टूबर 12 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र के गोनियाटो पंचायत स्थित उत्क्रमित विद्यालय गोनियाटो में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है। यह विद्यालय पारा शिक्षक के भरोसे है। ऐसे में छात्र-छात्राओं ने जिला परिषद सदस्य कुमारी खुशबू से कहा कि हमलोग रोज विद्यालय आते हैं पर सरकारी शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई पूरी नहीं पाती है। बताया कि दो सरकारी शिक्षक थे जिनमें एक का दूसरे जिले में स्थानांतरण कर दिया तो एक शिक्षक ने मेडिकल लीव पर चले गए हैं। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मिलकर इसकी जानकारी देंगे। साथ ही डीसी व विभागीय अधिकारी को भी पत्र लिखकर यहां जल्द से जल्द सरकारी शिक्षक बहाली की मांग करेंगे। मांग पूरी नहीं होगी तो छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ मिलकर धरना देने का काम किय...