सिमडेगा, दिसम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डायट परिसर में बुधवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। डीसी कंचन सिंह ने दीप जलाकर मेला का उदघाटन किया। मौके पर डीसी ने संबोधित करते हुए शिक्षकों की मेहनत को सराहा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक किसी निजी विद्यालयों से कम नहीं हैं। बस हमें उन शिक्षकों को भी प्रेरित करना हैं जो समय के अनुसार अपडेट नहीं हैं। इस प्रकार के टीएलएम मेला में और अधिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी बुलाने की आवश्यकता हैं ताकि वे देख सकें की उनके बच्चे जहाँ पढ़ रहें हैं उनको पढ़ाने वाले शिक्षकों में कितनी प्रतिभा हैं। सम्बोधन के पश्चात अतिथियों के द्वारा टीएलएम स्टॉल का अवलोकन किया गया। निर्णायक मंडली के सदस्य अमित चतुर्वेदी पिरामल फाउंडेशन, केशव तिवारी रूम टू रीड, आरिफ अंसारी एवं पंचानन महतो अजीम प्रेमजी ...