घाटशिला, अगस्त 28 -- मुसाबनी। प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को बीपीओ तरुण गिरी एवं बीपीआरओ प्रियंका मांझी द्वारा प्रखंड के 26 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के बीच टैब का वितरण किया गया। टैब वितरण के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका मांझी ने बताया कि यह टैब सभी विद्यालयों के शिक्षकों के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मकसद यह है कि सभी शिक्षक विद्यालय में प्रत्येक दिन ई विद्या वाहिनी के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा जी गुरु जी, जूम मीटिंग सहित कई कार्यक्रमों की जानकारी जो जिला एवं प्रदेश से निर्देशित होते हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें विद्यालय में क्रियान्वित करना होता है, टैब के माध्यम से इसमें सरलता आती है और त्वरित गति से सभी कार्यक्रमों को निष्पादित किया जा सकता है। साथ ही विद्यालय के प्रतिदिन के कई कार्यो में इस...