कोडरमा, नवम्बर 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी सीएसआर केटीपीएस द्वारा केटीपीएस कैचमेंट क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्रों ने राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप तथा नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक अवशेषों का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराना, कक्षा से बाहर अनुभव आधारित शिक्षा उपलब्ध कराना तथा समूह में कार्य करने की भावना और एकता के मूल्य को प्रोत्साहित करना था। यात्रा के दौरान छात्र अत्यंत उत्साहित दिखे। उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास, वहां की प्राचीन शिक्षा पद्धति, गुरुकुल परंपरा, विश्व शांति स्तूप के महत्व और उससे जुड़े संदेशों ...