अररिया, अक्टूबर 13 -- पिछले साल 27 सितंबर का मामला विद्यालय की शिक्षिका के बयान पर रानीगंज थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी रानीगंज। एक संवाददाता। बीते 27 नवम्बर को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कजरा पचीरा परिसर स्थित सरकारी शौचालय तोड़ने व विद्यालय की शिक्षिका से अभद्र व्यवहार मामले में रानीगंज पुलिस ने शनिवार की देर शाम को तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्नी कुमारी, साबो देवी और गिरानंद सिंह शामिल हैं। इन तीनो को रविवार को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया। दरअसल पिछले साल 27 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय कजरा पचीरा में बने सरकारी शौचालय को जमीनी विवाद को लेकर तोड़फोड़ किया गया था। इस मामले में विद्यालय की ...